गतिविधियां

# 'टीम फॉर साइंटिफिक अवेयरनेस ऑन लोकल इश्‍यूज़ इन इंडियन मॉसेस' (तस्‍लीम) संस्‍था का जनवरी 2007 में गठन एवं संस्‍थापक महासचिव के रूप में सक्रिय योगदान।

# वैज्ञानिक चेतना की ऑनलाइन पत्रिका 'साइंटिफिक वर्ल्ड' (पूर्व में 'तस्लीम' नाम से प्रचलित) का 28 फरवरी, 2008 से प्रकाशन/सम्‍पादन।

# साइंस पोर्टल 'साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन' 14 दिसम्‍बर, 2008 से प्रकाशन/सम्‍पादन।

# सांपों के सम्‍बंध में जनचेतना जागृत करने के उद्देश्‍य से जून, 2010 से 'सर्प संसार' ब्‍लॉग पत्रिका का सम्‍पादन/प्रकाशन।

# विज्ञान संचार को बढ़ावा देने हेतु जनवरी, 2009 में 'साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन' संस्था का गठन एवं संस्‍थापक महासचिव के रूप में सक्रिय योगदान।

Bal Sahitya evam Blog Lekhan Workshop
# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'विज्ञान कथाओं में पृथ्‍वी गृह: आसन्‍न संकट एवं समाधान' कार्यशाला (11 जुलाई, 2008, देवरिया) का आयोजन (सहयोग-जिला विज्ञान क्‍लब, देवरिया)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'विज्ञान चेतना यात्रा' एवं 'कालीन उद्योग के दुष्‍प्रभाव: कारण एवं निवारण' परिचर्चा (7 सितम्‍बर, 2008, भदोही, उ.प्र.) का आयोजन (सहयोग-केशवचंद्र मिश्र विचार मंच, देवरिया, उ.प्र.)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'ब्‍लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' कार्यशाला (27-30 अगस्‍त, 2010, लखनऊ) का आयोजन (सहयोग-एन.सी.एस.टी.सी., नई दिल्‍ली)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'बाल साहित्‍य में नवलेखन' राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी (27 अगस्‍त, 2011, लखनऊ) का आयोजन (सहयोग-उ.प्र. हिन्‍दी संस्‍थान, लखनऊ)। 

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'क्षेत्रीय भाषाओं में विज्ञान कथा लेखन' राष्‍ट्रीय कार्यशाला (26-27 दिसम्‍बर, 2011, लखनऊ) का आयोजन (सहयोग-विज्ञान प्रसार एवं नेशनल बुक ट्रस्‍ट, नई दिल्‍ली)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिन्‍दी ब्‍लॉगर सम्‍मेलन' (27 अगस्‍त, 2012, लखनऊ) का आयोजन (सहयोग-परिकल्‍पना, लखनऊ)

# भारतीय विज्ञान लेखक संघ, नई दिल्ली (Indian Science Writers Association, New Delhi) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विज्ञान संचार विषयक गतिविधियों को संचालन।

Vigyan Lekhan & Blog Lekhan Workshop
# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'ब्‍लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' कार्यशाला (24-28 मई, 2013, गोरखपुर) का आयोजन (सहयोग-एन.सी.एस.टी.सी., नई दिल्‍ली)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'ब्‍लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' कार्यशाला (27 जून-01 जुलाई, 2013, रायबरेली) का आयोजन (सहयोग-एन.सी.एस.टी.सी. एवं नेशनल बुक ट्रस्‍ट, नई दिल्‍ली)।

# महासचिव-तस्‍लीम के रूप में 'ब्‍लॉग लेखन के द्वारा विज्ञान संचार' कार्यशाला (27-31 जुलाई, 2013, शाहजहांपुर) का आयोजन (सहयोग-एन.सी.एस.टी.सी., नई दिल्‍ली)।


विषय विशेषज्ञ के रूप में योगदान:
विज्ञान प्रसार, नोएडा,
नेशनल बुक ट्रस्‍टनई दिल्‍ली, 
एन.सी.एस.टी.सी., नई दिल्‍ली,
भारतीय विज्ञान लेखक संघ (इस्वा, दिल्ली),
महात्‍मा गांधी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालय, वर्धा,
भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति (फैजाबाद, उ.प्र.),
उत्‍तर प्रदेश हिन्‍दी संस्‍थान, लखनऊ आदि के 02 दर्जन से अधिक विज्ञान लेखन/ ब्लॉग लेखन/ बालसाहित्य लेखन कार्यशालाओं में सक्रिय योगदान।