सार संक्षेप

Zakir Ali Rajnish Ki Charchit Pustaken

जाकिर अली रजनीश की विज्ञान कथाएं

Hindi Science Fiction

ज़ाकिर अली 'रजनीश' हिन्दी के विज्ञान कथाकारों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उन्होंने विज्ञान कथाओं को समकालीन समाज से जोड़ने का कार्य किया है। इसके साथ ही उनकी विज्ञान कथाओं में सामाजिक विद्रूपताओं को भी प्रमुखता से स्थान मिला है। यही कारण है कि उनकी विज्ञान कथाएं 'इंडिया टुडे' तथा 'धर्मयुग' जैसी पत्रिकाओं में स्थान पाती रही हैं।

जाकिर अली 'रजनीश' की विज्ञान कथाओं का सारांश पढ़ने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें: जाकिर अली 'रजनीश' की विज्ञान कथाओं का सार-संक्षेप

 

जाकिर अली रजनीश का वैज्ञानिक उपन्यास 'गिनीपिग'

ज़ाकिर अली 'रजनीश' ने अपनी विज्ञान कथाओं के द्वारा विज्ञान कथा की एक नई शैली 'सामाजिक विज्ञान कथा' को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी इसी शैली का वैज्ञानिक उपन्यास 'गिनीपिग' में भी बेहद खूबसूरती से इस्तेमाल किया है, जो इसे हिन्दी उपन्यासों की भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। इस अनूठे उपन्यास 'गिनीपिग' का सारांश पढ़ने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें: जाकिर अली 'रजनीश' के वैज्ञानिक उपन्यास 'गिनीपिग' का सार-संक्षेप

 

जाकिर अली रजनीश के वैज्ञानिक एवं सामाजिक बाल उपन्यास

Hindi Ke Charchit Bal Upanyas
ज़ाकिर अली 'रजनीश' ने अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले बाल उपन्यासों के द्वारा बाल साहित्य में ए​क अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक श्रेणी के भी दो महत्वपूर्ण बाल उपन्यासों का सृजन किया है।

जाकिर अली 'रजनीश' के बाल उपन्यासों का सारांश पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें:  जाकिर अली 'रजनीश' के बाल उपन्यासों का सार-संक्षेप

 

ज़ाकिर अली रजनीश द्वारा सम्पादित पुस्तकें

 

ज़ाकिर अली 'रजनीश' ने बाल साहित्य के स्तरीय स्वरूप से परिचित कराने के उद्देश्य से बाल साहित्य की 4 प्रमुख विधाओं यथा कविता, कहानी, नाटक एवं उपन्यास के संग्रहों का सम्पादन भी किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने देश के प्रमुख कहानीकारों की श्रेष्ठ बाल कहानियों के संग्रहों को भी सम्पादित किया है। ये संग्रह अपनी लम्बी समीक्षात्मक भूमिका के लिए भी चर्चित रहे हैं। ये संग्रह बाल साहित्य जगत में मील के पत्थर के रूप में जाने जाते हैं। इनके बिना बाल साहित्य का इतिहास अधूरा है।

जाकिर अली 'रजनीश' की सम्पादित पुस्तकों का सारांश पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: जाकिर अली 'रजनीश' सम्पादित पुस्तकों का सार-संक्षेप